Important History Questions { बौद्ध धर्म } इतिहास महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर -Click Here

Contents

Gk in Hindi 25 Important History Questions इतिहास महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

Topic – बौद्ध धर्म

नमस्कार दोस्तों ,

आपका स्वागत है, हमारे बेबसाईट पर ,

दोस्तों यह पोस्ट विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ से सम्बंधित महत्वपूर्ण है, क्योकि कई Competitive Exams में इससे मिलता जुलता प्रश्न पूछे जाते है ,

दोस्तों निम्नलिखित प्रश्नोत्तर को पढ़ने के बाद इसका PDF Notes नीचे से Download कर सकते है,

Q.1) गौतम बुद्ध का जन्म कहाँ हुआ था ?

a)पाटलिपुत्र

b)वैशाली

c)लुम्बिनी

d)बोधगया

Q.2) बुद्ध का जन्म किस क्षत्रिय कुल में हुआ था ?

a)ज्ञातृक

b)शाक्य

c)कुरु

d)लिछ्वी

Q.3) ‘बुद्ध’ शब्द का क्या अर्थ है ?

a)एक विजेता

b)एक ज्ञान सम्पन्न व्यक्ति

c)एक शक्तिशाली व्यक्ति

d)एक प्रतिभाशाली व्यक्ति

Q.4) गौतम बुद्ध का बचपन का नाम क्या था ?

a)सिद्धार्थ

b)वर्धमान

c)राहुल

d)गौतम

Q.5) गौतम बुद्ध को कौन-सी जगह ज्ञान की प्राप्ति हुई थी ?

a)प्रयाग

b)बोधगया

c)सारनाथ

d)पाटलिपुत्र

Q.6) सारनाथ मे बुद्ध का प्रथम प्रवचन क्या कहलाता है ?

a)महाभिनिष्क्रमण

b)संबोधी

c)धर्मचक्रप्रवर्तन

d)महापरिनिर्माण

Q.7) गौतम बुद्ध का मृत्यु कहाँ हुआ था ?

a)बोधगया

b)लुम्बिनी

c)कुशीनगर

d)श्रावस्ती

Q.8) जातक किस धर्म का पवित्र ग्रंथ है ?

a)जैनियों का

b)बौद्धों का

c)वैष्णवों का

d)शैवो का

Q.9) ‘त्रिपिटक’ किसका धर्म ग्रंथ है?

a)बौद्धों का

b)जैनियों का

c)सिक्खों का

d)हिंदुओ का

Q.10) बौद्ध ग्रंथ ‘पिटको’ की रचना निम्नलिखित में से किस भाषा में की गई थी ?

a)अर्धमागधी

b)प्राकृत

c)संस्कृत

d)पाली

Q.11) गौतम बुद्ध द्वारा अपने धर्म में दीक्षित किया जाने वाला अंतिम व्यक्ति निम्नलिखित में से कौन था ?

a)आनंद

b)सुभद्ध

c)सारिपुत्र

d)मोग्ग्लान

Q.12) बौद्ध धर्म एवं जैन धर्म दोनों के उपदेश किसके शासनकाल में दिये गए थे ?

a)बिंबिसार

b)बिन्दुसार

c)अशोक

d)अकबर

Q.13) बौद्ध धर्म ग्रहण करने वाली पहली महिला कौन थी ?

a)बिम्बा

b)यशोधरा

c)महामाया

d)महाप्रजापति गौतमी

Q.14) बुद्ध के गृहत्याग का प्रतीक है ?

a)घोड़ा

b)कमल व सांड

c)पीपल

d)पद चिन्ह

Q.15) गौतम बुद्ध द्वारा भिक्षुणी संघ की स्थापना कहाँ की गयी थी ?

a)वैशाली

b)सारनाथ

c)कपिलवस्तु

d)गया

Q.16) निम्नलिखित में से किसे ‘एशिया की रोशनी’(Light of the Asia) कहा जाता है ?

a)महावीर स्वामी को

b)गौतम बुद्ध को

c)महात्मा गांधी को

d)दलाई लामा को

Q.17) निम्नलिखित में से किस नगर में प्रथम बौद्ध संगीति/सभा आयोजित की गयी थी ?

a)राजगृह

b)वैशाली

c)पाटलिपुत्र

d)कुंडलवन

Q.18) कनिष्क के शासनकाल में चतुर्थ बौद्ध संगीति/सभा किस नगर में आयोजित की गई थी ?

a)पाटलिपुत्र

b)मगध

c)कुंडलवन

d)राजगृह

Q.19) तृतीय बौद्ध संगीति कहाँ आयोजित हुई ?

a)पाटलिपुत्र

b)वत्स

c)कश्मीर

d)कौशाम्बी

Q.20) निम्नलिखित कथनों पर विचार करें एवं ‘चैत्य’ व ‘विहार’ में क्या अंतर है इसे चुने –

a)‘चैत्य’ पूजा स्थल होता है जबकि ‘विहार’ निवास स्थान है

b)‘विहार’ पूजा स्थल होता है जबकि ‘चैत्य’ बौद्धों भिक्षुओ का निवास स्थान है

c)‘चैत्य’ और ‘विहार’ दोनों ही निवास स्थान के रूप मे प्रयोग हो सके

d) इनमे से कोई नहीं

Q.21) गौतम बुद्ध का गुरु कौन था ?

a)पतंजलि

b)कपिल

c)आलार कलाम

d)पाणिनि

Q.22) अशोकाराम विहार कहाँ स्थित था ?

a)श्रावस्ती

b)पाटलीपुत्र

c)वैशाली

d)कौशाम्बी

Q.23) वह आधतम बौद्ध साहित्य जो बुद्ध के विभिन्न जन्मो की कथाओ के विषय में है, क्या है ?

a)जातक

b)विनय पिटक

c)सुत्त पिटक

d)अभिधम्म पिटक

Q.24) बौद्ध धर्म में ‘त्रिरतन’ क्या इंगित करता है ?

a)विनय पिटक,सुत्त पिटक,अभिधम्म पिटक

b)बौद्ध ,धम्म ,संघ

c)सत्य, अहिंसा ,दया

d)प्रेम ,करुणा ,क्षमा

Q.25) बुद्ध ने सर्वाधिक उपदेश कहाँ दिए ?

a)सारनाथ

b)उज्जैन

c)गांधार

d)श्रावस्ती

Toppers Point

Toppers Point is one of the leading and trusted topper students notes, book and study materials provider.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: