Affiliate Marketing के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में | Affiliate Marketing

affiliate marketing 

हेलो फ्रेंड्स तो कैसे हैं आप सब उम्मीद करतें हैं। सब अच्छे होंगे। फ्रेंड्स आज के इस आर्टिकल में आपको लोगो को affiliate marketing के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। तो प्ल्ज़ इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें और ध्यान से पढ़ें। 

Affiliate Marketing क्या है, Affiliate Marketing कैसे काम करता है और इससे पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं। इसको लेकर आपके मन में कई तरह के संदेह होंगे। आज के टॉपिक में हम इसी पर बात करेंगे। आज का युग कंप्यूटर, इंटरनेट और ऑनलाइन शॉपिंग/मार्केटिंग का युग है। ऑनलाइन शॉपिंग का चलन चल रहा है और यह धीरे-धीरे प्रसिद्ध हो रहा है, इसलिए बहुत से लोग ई-कॉमर्स साइट और व्यक्तिगत ब्लॉग बनाकर ऑनलाइन व्यापार करने और पैसा कमाने में रुचि दिखा रहे हैं। जो लोग लंबे समय से ऑनलाइन बिजनेस कर रहे हैं, उन्हें एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में जरूर पता होगा या सुना होगा। कई ब्लॉगर अपने ब्लॉग में इसका इस्तेमाल करते हैं और कुछ ब्लॉगर ऐसे भी हैं जो अपने ब्लॉग में इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे या तो उन्हें एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है या उन्हें यह पसंद नहीं है। आपको यह सोचकर झिझक होना चाहिए कि इसे अपने ब्लॉग या वेबसाइट में इस्तेमाल करना सही होगा या नहीं.

तो चलिए फ्रेंड्स बिना समय ख़राब किये हुए आर्टिकल शुरू करतें हैं।- 

affiliate मार्केटिंग के बारे में विषय सूचि ;-

  • what is affiliate marketing in hind? (Affiliate Marketing क्या है हिंदी में?)
  • How does Affiliate Marketing work? (एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है?)
  • types of affiliate marketing? (affiliate marketing कितने प्रकार को होती हैं?)
  • how to make money from affiliate marketing ?(एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए)
  • best affiliate marketing websites
  • how to start affiliate marketing in india (भारत में एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें)
  • How to Join Affiliate Marketing Sites?(Affiliate Marketing Sites से कैसे जुड़ें?)
  • How to get payment from Affiliate Program? (Affiliate Program से Payment कैसे प्राप्त करें?)
  • affiliate marketing course in hindi
  • benefits of affiliate marketing? (affiliate marketing के फायदे क्या हैं ?)
  • best affiliate marketing books 

Contents

what is affiliate marketing in hind? (Affiliate Marketing क्या है हिंदी में?)

फ्रेंड्स पहले हम जानते हैं, what is affiliate marketing in hind , Affiliate Marketing एक ऐसा तरीका है जिसके माध्यम से एक ब्लॉगर किसी कंपनी के उत्पाद को अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के माध्यम से बेचकर कमीशन कमाता है। इसे हम affiliate marketing कहते हैं। और प्राप्त होने वाला कमीशन उत्पाद के प्रकार पर निर्भर करता है, की उत्पाद किस तरह का है। जैसे ;-  फैशन और जीवन शैली श्रेणियों के उत्पाद पर अधिक कमीशन मिलते हैं। और इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों पर कम कमीशन मिलता हैं।

अपनी वेबसाइट के माध्यम से किसी भी प्रकार के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए, आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर अधिक से अधिक ट्रैफिक होना बहुत जरूरी है, प्रति दिन कम से कम 5000 विज़िटर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर आना ही चाहिए । अगर आपकी वेबसाइट नई है और उस पर विजिटर कम आ रहे हैं तो आपको अपनी वेबसाइट पर उत्पादों का विज्ञापन करने से ज्यादा मुनाफा नहीं होगा। इसलिए बेहतर होगा कि आप Affiliate Products को अपने Blog में तभी डालें जब आपके Blog पर ज्यादा visitors आने लगेंगे।

फ्रेंड्स एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में जान चुके हैं। अब हाँ जानते हैं, How does Affiliate Marketing work? (एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है?)


How does Affiliate Marketing work? (एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है?)

इस सवाल का जवाब उन लोगों के लिए जानना बहुत जरूरी है जो ऑनलाइन फील्ड से जुड़े हैं। अगर वे भी अपना एफिलिएट शुरू करना चाहते हैं तो उनके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करती है। यदि कोई उत्पाद आधारित कंपनी या संगठन अपने उत्पादों की बिक्री बढ़ाना चाहता है, तो इसके लिए उन्हें अपने उत्पादों का प्रचार करना जरुरी होता हैं। खासकर इसलिए कि उन्हें अपने उत्पाद को बैचने के लिए Affiliate Program शुरू करना पड़ता है।

Affiliate Marketing एक Business का Commission Based प्रोग्राम होता है। जब कोई अन्य व्यक्ति जो एक ब्लॉगर या वेबसाइट (affiliate marketing करने के बहुत सारे तरीके होते हैं, जैसे ;- whatsaap , फेसबुक , इंस्टाग्राम आदि )का मालिक उस कार्यक्रम में शामिल होता है, तो इस कार्यक्रम को शुरू करने वाली कंपनी या संगठन उसे अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर अपने उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए एक बैनर या लिंक आदि प्रदान करता है। इसके बाद उस ब्लॉगर को उस लिंक या बैनर को अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर अलग-अलग तरीकों से लगाना होता है। चूँकि उस ब्लॉगर या वेबसाइट के मालिक की साइट पर रोजाना बहुत सारे विज़िटर आते हैं, इसलिए संभव है कि उनमें से कुछ विज़िटर दिखाए गए ऑफ़र पर क्लिक करते हैं, फिर वह उत्पाद आधारित कंपनियों की वेबसाइटों तक पहुँचता है और कुछ या कोई सेवा खरीदता है। अगर वह साइन अप करता है तो उसके बदले में वह कंपनी या संस्था उस ब्लॉगर को उसके बदले में कमीशन देती है।


types of affiliate marketing? (affiliate marketing कितने प्रकार की होती हैं?)

Affiliate Marketing शुरू करने से पहले आइए जानते हैं कि कितने प्रकार होते हैं और उनके बारे में विस्तार से जानते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग मूल रूप से 6 प्रकार की होती है। और इन Affiliate Marketing Programs से जुड़ने से पहले हमें यह सब पता होना चाहिए। क्योंकि उन्हें जानने के बाद ही हम तय करते हैं कि हमें कौन सी एफिलिएट मार्केटिंग करनी चाइये, और कौन से एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना बेहतर रहेगा। 

तो जानते हैं, इन  6 प्रकार के Affiliate Marketing के बारे में बात करते हैं, तो चलिए मैं आपको बताऊंगा किस तरह के होते हैं।

types of affiliate marketing?

  • PPC (Pay Per Click Model) (पीपीसी (पे पर क्लिक मॉडल)
  • PPL (Pay Per Lead)(पीपीएल (प्रति लीड भुगतान)
  • PPS (Pay Per Sale)(पीपीएस (प्रति बिक्री भुगतान)
  • Side Wide Commissions (साइड वाइड कमीशन)
  • One Time Commissions (वन टाइम कमीशन)
  • Recurring Commissions (आवर्ती आयोग)

1- PPC (Pay Per Click Model) (पीपीसी (पे पर क्लिक मॉडल)

इस प्रकार के एफिलिएट मार्केटिंग में एफिलिएट मार्केटर को जो भी लिंक प्रदान किया जाता है, उस पर हर क्लिक का भुगतान उसी के अनुसार किया जाता है और इसी को हम पे पर क्लिक एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं।

2-PPL (Pay Per Lead)(पीपीएल (प्रति लीड भुगतान)

जैसा कि नाम से पता चलता है, इस सहबद्ध विपणन मॉडल में, विपणक लीड उत्पन्न करके कमीशन कमाते हैं। इसलिए इस प्रकार के मॉडल को पीपीएल (पे पर लीड) एफिलिएट मार्केटिंग मॉडल कहा जाता है।

3- PPS (Pay Per Sale)(पीपीएस (प्रति बिक्री भुगतान)

यही Affiliate Marketing का असली मॉडल है या इसे Affiliate Marketing कहा जाता है। जब भी हम Affiliate Marketing करके किसी Business Partner का कोई Product या कोई Service बेचते हैं, तो उसके बदले में हमें Commission मिलता है। कई Affiliate Marketer इस प्रकार की Marketing का उपयोग करते हैं और अच्छा Commission प्राप्त करते हैं।

4- Side Wide Commissions (साइड वाइड कमीशन)

साइडवाइड कमीशन हमें एक पूरक के रूप में मिलता है, जैसे किसी घुमाने वाली कंपनी या जो कम्पनिया हमें कुछ पैकेज को बेचकर, हमें मुफ्त में कहीं जाने का मौका मिलता है। या फिर हमें किसी कंपनी की तरफ से कोई प्रोडक्ट मिलता है। यह एक तरह से एकतरफा साइडवाइड कमीशन होता है। जैसे हम साइडवाइड कमीशन कहा जा सकता है।

5- One Time Commissions (वन टाइम कमीशन)

Affiliate Model में one Time Commission के साथ, हमें किसी भी Product या Services को बेचने पर सिर्फ एक बार Commission मिलता है, इसे One Time Commission कहा जाता है। इसी तरह के ज्यादातर प्रोग्राम Affiliate Marketing में उपलब्ध हैं। इसमें हम कोई भी Product बेचते हैं और उस पर जो भी Commission होता है वो हमें मिलता है।

6- Recurring Commissions (आवर्ती आयोग)

यह Commission Model एक बहुत ही अच्छा Affiliate Marketing Model है जिसमे हम जो भी Product या Services बेचते है उस पर Commission तो मिलता ही है साथ ही साथ जब Customer उस Service या Product को Update करता है तो उस पर Commission भी मिलता है. रहता है |

ऐसे मॉडल मूल रूप से सॉफ्टवेयर उद्योग, बीमा बाजार में अधिक देखे जाते हैं, जहां जब भी हम कोई सॉफ्टवेयर या पॉलिसी अपडेट करते हैं, तब भी हमें उसका कमीशन मिलता है।


how to make money from affiliate marketing ?(एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए)

आज के समय में बहुत से Blogger Affiliate Marketing से जुड़े हुए हैं और अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं, Blog से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका Affiliate Market है। Affiliate Marketing से कमाई करने के लिए हमें किसी एक Affiliate Program में जाकर Register करना होता है। रजिस्ट्रेशन करने के बाद हमें उनके द्वारा दिए गए विज्ञापनों और उत्पादों का लिंक अपने ब्लॉग पर जोड़ना होता है। जब हमारे ब्लॉग पर आने वाला कोई भी आगंतुक उस विज्ञापन पर क्लिक करके उत्पाद को खरीदेगा, तो हमें कंपनी से उस उत्पाद का कमीशन हम को मिलेगा।

यहां सवाल बहुत से लोगो के मन में उठता है कि कौन सी कंपनी यह एफिलिएट प्रोग्राम ऑफर करती है। तो इसका उत्तर है कि इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी कंपनियाँ हैं जो Affiliate Program प्रदान करती हैं, उनमें से कुछ बहुत प्रसिद्ध हैं जैसे कि amazon, Flipkart, Snapdeal, GoDaddy इत्यादि। ऐसी सभी कंपनियाँ Affiliate Program प्रदान करती हैं, आप इन कंपनी में शामिल हो सकते हैं। बस साइनअप या रजिस्टर करके और उनके उत्पादों को चुनें और उनके लिंक या विज्ञापनों को अपने ब्लॉग में जोड़ें और बहुत सारा पैसा कमाएं। और साइन अप करने या रजिस्टर करने के लिए हमें कंपनी को कुछ भी भुगतान नहीं करना पड़ता है। ये सब फ्री में होता है. लेकिन कुछ affiliate प्रोग्राम को आपके ब्लॉग या वेबसाइट को उन affiliate program से अप्रूवल लेना पड़ता हैं।

Amazon एप्लेट प्रोग्राम के लिए अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ साधारण चीजों की आवश्यकता होगी, जैसे कि आपके पास फेसबुक या किसी YouTube चैनल या किसी वेबसाइट पर कुछ न कुछ होना चाहिए, आप फेसबुक , इंस्टाग्राम , पर भी पेज बना कर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं।


how to start affiliate marketing in india (भारत में एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें)

affiliate मार्केटिंग को start करने के लिए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो कर के आसानीसे एफिलिएट मार्केटिंग सुरु कर सकते हैं। और हम एफिलिएट मार्केटिंग कहीं से भी कर सकते हैं। मायने ये नहीं रखता की आप इंडिया से हैं या फिर अमेरिका से आप जहाँ हैं वहीँ से स्टार्ट कर सकते हैं । बस आपको मेहनत करने की जरुरत पड़ती हैं। और आज के समय में आप इसके जरिये बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। affiliate program को सुरु करने के लिए आपको निचे पूरी जानकारी दी गई हैं।

How to Join Affiliate Marketing Sites?(Affiliate Marketing Sites से कैसे जुड़ें?)

आप affiliate marketing से जुड़ने के लिए आपको बस कुछ आसान से स्टेप फॉलो करके  ज्वाइन कर सकते हैं।

amazon का affiliate program को ज्वाइन करने के लिए आपको इन सब दस्तावेजों की जरुरत पड़ती हैं।

जैसे ;-

  •  Name
  •  Address
  •  Email Id
  •  Mobile Number
  •  Pancard Detail
  •  Blog/Website Url ( जहां आप कंपनी के product promote करेंगे)
  •  Payment Details ( जहां आप चाहते हैं की आपकी सारी earning भेजी जायगी )
  1. सबसे पहले आप amazon पर जाये या दी गयी लिंक पर क्लिक करें (https://affiliate-program.amazon.in/)
  2. इसके बाद वेबसाइट पर लॉगइन करने का विकल्प खुल जाएगा। अगर आपने Amazon India पर अकाउंट नहीं बनाया है तो आपको create your amazon account ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नाम, ईमेल आईडी और पासवर्ड डालने के बाद आपका अकाउंट Amazon India पर बन जाएगा।
  3. इसके बाद आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करना होगा।
    फिर आपको अपने घर का पता, शहर का पिन कोड और मोबाइल नंबर लिखना है।
  4. इसके बाद दूसरे स्टेप में आपको अपनी वेबसाइट या मोबाइल एप के नाम की लिस्ट डालनी होगी।
  5. इसके बाद तीसरे स्टेप में आपको Amazon पर उपलब्ध आइटम्स की रेंज में से अपनी ईमेल आईडी, वेबसाइट/मोबाइल एप लिंक का चयन करना है, जिसका आप विज्ञापन करना चाहते हैं। फिर सभी जानकारी भरने के बाद कि आप लोगों तक विज्ञापन पहुंचाने के लिए किस माध्यम का प्रयोग करेंगे, आपको सुरक्षा कोड लिखना होगा।
  6. अंत में, नियम और शर्तें चेक बॉक्स पर टिक करने के बाद, समाप्त विकल्प पर क्लिक करें।
  7. इसके बाद दूसरे पेज में यूनिक एसोसिएट आईडी लिखा होगा और उसके नीचे आपकी पेमेंट और टैक्स की जानकारी दर्ज करने का विकल्प होगा। आप इस विकल्प को बाद में भी जोड़ सकते हैं। बाद में जोड़ने के लिए आपको बाद के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  8. इसके बाद अगर आप Amazon India द्वारा Affiliate Program में सेलेक्ट हो जाते हैं तो आपकी ईमेल आईडी पर एक मैसेज भेजा जाएगा।
    एक बार चुने जाने के बाद, आप अपनी वेबसाइट पर अमेज़न इंडिया की वेबसाइट से एक उत्पाद लिंक और छवि सम्मिलित करने में सक्षम होंगे। इसके बाद आपकी वेबसाइट पर दिए गए लिंक का उपयोग करके Amazon India वेबसाइट के उत्पाद की खरीद पर उस उत्पाद पर निर्धारित कमीशन की राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।

best affiliate marketing websites

फ्रेंड्स वैसे तो दुनिया में बहुत सारी affiliate program देने वाली कम्पनिया मौजूद है। लेकिन मैं आपको कुछ पॉपुलर वेबसाइट बताने जा रहा हूँ । जिन के जरिये आप आसानी से ज्वाइन कर के पैस कमा सकते हैं । 

किसी भी Affiliate Program को Join करने से पहले आपको उस Program से जुड़ी सारी जानकारी पहले से ही प्राप्त कर लेनी चाहिए। अगर आप किसी कंपनी के एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको किसी भी सर्च इंजन पर कंपनी के नाम के आगे एफिलिएट लिखकर सर्च करना होगा और अगर उस कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम है तो वह सर्च रिजल्ट में दिखेगा।

Best Affiliate Marketing Sites :

  • Amazon Affiliate
  • Snapdeal Affiliate
  • Clickbank
  • Commision Junction
  • eBay
  • Flipkart
  • Go Daddy 

How to get payment from Affiliate Program? (Affiliate Program से Payment कैसे प्राप्त करें?)

यह विभिन्न संबद्ध कार्यक्रमों पर निर्भर करता है कि वे अपने सहयोगियों को भुगतान करने के लिए किस मोड का समर्थन करते हैं। हालांकि, लगभग सभी प्रोग्राम भुगतान के लिए बैंक और paypal  का उपयोग करते हैं।  एफिलिएट्स को कमीशन देने के लिए कम्पनी  एफिलिएट प्रोग्राम में कुछ ऐसे टर्म्स का इस्तेमाल किया जाता है, इन टर्म्स के हिसाब से ही हमें कमीशन मिलता हैं। 

जैसे ;- 

  • CPM (Cost Per 1000 impressions)
  •  CPS (Cost Per Sale)
  • CPC (Cost per click)

CPM (Cost Per 1000 impressions)

सीपीएम का फुल फॉर्म कॉस्ट प्रति मिल है। CPM का दूसरा पूर्ण रूप ‘कॉस्ट प्रति हजार’ है (जहां M को रोमन नंबर में लिखने पर 1000 का प्रतीक होता है)। उसी ऑनलाइन विज्ञापन क्षेत्र में, आप किसी विशेष बैनर/लिंक विज्ञापन में आपके द्वारा प्राप्त छापों की संख्या के अनुसार शुल्क ले सकते हैं। ऑनलाइन विज्ञापन की भाषा में, तो यह मूल्य प्रति हजार पृष्ठ छापों को संदर्भित करता है। सीपीएम वास्तव में एक वेबसाइट में पाठकों द्वारा पंजीकृत क्लिकों की संख्या को संदर्भित करता है। आपकी जानकारी के विज्ञापन नेटवर्क, जैसे कि ऐडसेंस, किसी वेबसाइट के विज्ञापन राजस्व की गणना के लिए केवल सीपीएम का उपयोग करते हैं।

CPS (Cost Per Sale)

CPS का पूर्ण रूप ‘कॉस्ट प्रति सेल’ है। अगर हम वर्तमान समय की बात करें तो यह एक बहुत ही प्रसिद्ध ऑनलाइन मार्केटिंग पद्धति है। यह प्रकाशक और विज्ञापनदाता दोनों के लिए उपयोगी है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें आपको हर सफल सेल में कमीशन मिलता है।
अधिकांश संबद्ध योजनाएँ इसी ‘मूल्य प्रति बिक्री’ मॉडल पर आधारित हैं।

CPC (Cost per click)

प्रति क्लिक मूल्य को प्रति क्लिक (Cost per click)भुगतान भी कहा जाता है, यह ज्यादातर उपयोग की जाने वाली ऑनलाइन मार्केटिंग पद्धति है जिसका उपयोग वेबसाइट पर सीधा ट्रैफ़िक लाने के लिए किया जाता है, इसमें पैसा वेबसाइट के मालिक को केवल विज्ञापनदाताओं द्वारा प्रदान किया जाता है जब उनकी वेबसाइट पर स्थित विज्ञापनों पर क्लिक किया जाता है। . इसलिए कभी-कभी इसे ऐसी राशि भी कहा जाता है जो केवल धन प्राप्त करने के लिए (क्लिक करके) खर्च की जाती है।


benefits of affiliate marketing? (affiliate marketing के फायदे क्या हैं ?)

फ्रेंड्स benefits of affiliate marketing के बारे में बात करे तो इसे बहुत सारे फायदे हैं। जिन्हे आप निचे रीड कर सकते हैं। 

जैसे ;- 

  1. एफिलिएट  मार्केटिंग के लिए ब्लॉग या वेबसाइट होना जरूरी नहीं है, आप इसे बिना वेबसाइट के भी कर सकते हैं।

2. अगर आप किसी ब्लॉग के जरिए एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हैं तो किसी से अप्रूवल लेने की जरूरत नहीं है, जैसे Google Ads के लिए आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए अप्रूवल लेना होता है।

3. Affiliate Marketing में Register करने का कोई शुल्क नहीं है। इसे कोई भी शुरू कर सकता है।

4. Affiliate Marketing के लिए किसी भी प्रकार के निवेश की आवश्यकता नहीं होती है, यह एक शून्य निवेश व्यवसाय है।

5. Affiliate Links बनाना और Share करना बहुत ही आसान है, आप Affiliate Links को Social Media पर Share कर सकते हैं।

आर्टिकल निष्कर्ष ;-

फ्रेंड्स इस आर्टिकल में affiliate marketing के बारे में बहुत कुछ सीखा हैं जैसे –

what is affiliate marketing in hind? (Affiliate Marketing क्या है हिंदी में?)

How does Affiliate Marketing work? (एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है?)

types of affiliate marketing? (affiliate marketing कितने प्रकार को होती हैं?)

how to make money from affiliate marketing ?(एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए)

best affiliate marketing websites

how to start affiliate marketing in india (भारत में एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें)

How to Join Affiliate Marketing Sites?(Affiliate Marketing Sites से कैसे जुड़ें?)

How to get payment from Affiliate Program? (Affiliate Program से Payment कैसे प्राप्त करें?)

affiliate marketing course in hindi

benefits of affiliate marketing? (affiliate marketing के फायदे क्या हैं ?)

best affiliate marketing books 

फ्रेंड्स आशा करते है। आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। और अगर ऐसा हैं । हमारी वेबसाइट www.wwinfos.in को जरूर फॉलो करें और आर्टिकल को आपने फ्रेंड्स और अपने परिवार के लोगों के  साथ social media पर शेयर जरूर करें।

thanks for reading my article 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: