करोड़ों का Business Kaise Shuru Karen पूरी जानकारी अब हिंदी में

Hi…, friends कैसे हैं आप आशा करते हैं आप अच्छे होंगे। आज के आर्टिकल में हम सिखने वाले हैं। business kaise shuru karen आपके मन में भी यहीं सवाल उठ रहे होंगे की यार हम business कैसे करें। बिज़नेस को शुरू करने के लिया क्या करना पड़ता हैं। कितना खर्च लगता हैं। कहाँ से शुरू करना हैं। कहाँ तक कर सकते हैं। ये सभी डॉउट आज क्लियर होने वाले हैं। इस लिए आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें और ध्यान से पढ़ें, क्योंकि इस आर्टिकल में आपको business kaise shuru karen को लेकर ढेर सारी इंफॉर्मेशंस मिलने वाली हैं।

business kaise shuru karen(how to start business)

Guys क्या आप जानते हैं। की business को शुरू करने से लेकर एक करोड़ों की कम्पनी को खड़ी करने तक का सफर बहुत ही शानदार और अद्भुत होता हैं। हमारी सफलता इतनी शानदार होती हैं। और हर जगह हमारी चर्चा होती हैं। t.v पर social media अख़बारों में, youtube पर, facebook पर और हमारी जान पहचान बढ़ती हैं। लोग हमारे ऑटोग्राफ लेते हैं। और हम से मिलना के लिए आते हैं इवेंट्स में बुलाते हैं। online – offline हमारे sessiones में बुलाया जाता हैं। लेकिन क्या आपको पता की ये सब कैसे पॉसिबल हैं। ये सब बिज़नेस करने से होता हैं और बिज़नेस ऐसे ही नहीं होता हैं

बिज़नेस करने के लिए आपको बहुत कुछ करना पड़ेगा जैसे – बिज़नेस करने के लिए आपको शानदार योजनाए बनानी होती हैं, कड़ी सर्दी गर्मी बरसात  न देखते हुए हुए कड़ी मेहनत करनी होती हैं, नयी नयी और अलग अलग मुसिबबतों का सामना करना होता हैं, समस्याओं का हल निकलना होता हैं, तब जाकर आप अपने बिज़नेस में सफलता की सीढियाँ चढ़ते हैं। या फिर इस सभी समस्याओं को देखते हुए आप अपने ऊपर विश्वस नहीं करते हो और आप बिज़नेस नहीं कर पाते और वहां से पीछे हट जाते हैं। लेकिन आज के बाद आप बिज़नेस करने में सफल हो सकते हैं। 

Upstox से घर बैठे रुपये कैसे कमाएं upstox kya hai in hindi में फुल जानकारी 

यहाँ इस आर्टिकल में बिज़नेस शुरू करने के और बिज़नेस को सफल करने के तरीकों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही हैं। ये आर्टिकल ज्यादा बड़ा होने वाला हैं। इस लिए आप इसको बुक मार्क कर लें या आप इस वेबसाइट पर दुबारा से आकर पढ़ सकते हैं।

1- बिज़नेस प्लान लिखें (Write your Business Plan)

Gusy यदि आप कोई बिज़नेस करना चाहते है। या बिज़नेस करने जा रहे हैं। उसके लिए सबसे पहले आपके पास प्लान होना चाहिए, हो सकता हैं अभी आपके दिमाक में प्लान चल रहा हो। अगर ऐसा है तो आप इस बिज़नेस प्लान को हो सकते हो तुरंत एक पेपर या डायरी में लिख लीजिये ये सबसे जरुरी हैं। वो इस लिए क्योंकि अगर आप इन प्लान्स को भूल जाते हैं। दुबारा से इन्हे देख कर इन में आप चेंजेज कर सकते हैं। इस लिए आप कोई भी बिज़नेस से सम्बंधित विचार आता  है तो आप सबसे पहले उसे लिख लें।

1.1- बिज़नेस प्लान कैसे लिखें  (how to write a business plan)

बिज़नेस प्लान लिखने के लिए सबसे पहले तो आपके पास एक बिज़नेस आईडिया होना चाहिए। और वो कोई भी हो सकता है। लेकिन उसमे आपका इंटरस्ट और उसके बारे में थोड़ी जानकारी भी होनी चाहिए। बिसनेस या व्यवसाय करने से पहले प्लान लिखना एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया हैं और लिखित बिज़नेस प्लान बनाना इस प्रक्रिया का एक बड़ा ही महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। 

बिज़नेस प्लान ऐसे लिखें –

  • सबसे पहले आपके पास एक यूनिक बिज़नेस  आईडिया होना चाहिए।
  • आप अपने business का बरांडिंग नाम सोचे और उसे लिख ले।
  • बिज़नेस में लोने लेनी की जरुरत है या नहीं, जरुरत हैं। तो इसे लिखे की लोने कहाँ से मिलेगा और कैसे मिलेगा 
  • फिर आप बिज़नेस को ग्रो करने के लिए रणनीतियां बनाये।
  • बिज़नेस को मार्केटिंग कैसे करनी है। ये भी सोचे और इसके बारे में  लिखें 
  • जगह का की देख रेख करे। की हमें ये बिज़नेस कहा पर इंस्टॉल करना हैं। साधन जाने के रास्ते हैं या नहीं हैं। ये सब रिसर्च पहले ही कर लें 
  • टीम के बारे में की हमार बिज़नेस करने के लिए क्या टीम की जरुरत पड़ेगी ये लिखे और टीम कहाँ से मिलेगी और कौन लोगो आपके साथ काम करेंगे  etc.

2- बिज़नेस स्थान चुनें (Choose a Business Location)

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको  एक अच्छी जगह की जरुरत होती है। क्योंकि कोई भी बिज़नेस प्रोडक्ट्स या सर्विस तभी अच्छी चल पाती है। जब वह एक अच्छे स्थान पर हों या कह सकते हैं अगर आपका बिज़नेस लोकेशन पर नहीं हैं तो आपका बिज़नेस चलने में आपको मुश्किल का सामना करना पड़ सकता हैं। आपका बिज़नेस किसी भी टॉपिक पर हो लेकिन जिस भी टॉपिक पर उसके लिए कैसी लोकेशन होनी चाहिए कैसी जगह चाहिए ये आप पहले से ही डिसाइड कर लीजिये वार्ना आपको परेशनियों का सामना करना पड़ सकते हैं । 

3-टीम चुनें ( Build youi Team)

किसी भी बिज़नेस को आप शुरू कर लिए हैं । और आपको बिज़नेस को अब बड़ा करना हैं तो आप को एक टीम की जरुरत पड़ती हैं क्योकि एक अकेला इंसान बहुत कुछ ज्यादा नहीं कर सकता लेकिन एक आपको बहुत ज्यादा और बड़ा काम कर के दे सकती हैं इस लिए आप एक आपने बिज़नेस के लिए एक टीम क्रिएट करे और उस टीम में उन लोगो का चुनाव  करें जो काम करने में अच्छे हो और उनको आप जो काम दे उस काम में इंटरस्ट हो और उस काम को आसानी से कर सकें। और अपनी टीम में ऐसे लोगों को ऐड करें जो आपके विश्वसनीय लोग हो और उन पर थोड़ा विश्वास कर सकें।

4- कारोबार के लिए निवेश ( Finance your Business)

अगर हम कोई भी बिज़नेस को शुरू करते हैं तो शुरुआत में आपको अपने पास से ही पैसा लगाना  पड़ता है। लेकिन आपके पास तो एक सीमित अमाउंट ही होता हैं। जिसे आप कुछ समय तक की इसका उपयोग कर के अपने बिज़नेस में लगा सकते हैं और ये उम्मीद रखते हैं की जो बिज़नेस हम  कर रहे हैं उससे हमें पहली बार में ही इनकम हो। ये हो भी सकता है और नहीं भी हो सकता। इसलिए आप अपने बिज़नेस को आगे बढ़ने के लिए इनकम शुरू होने तक आप पैसों का इंतजाम कर करके रखें। ये ज्यादा सही रहेगा और आपको किसी मुसीबत का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। इस लिए आप चेत में रहें बिज़नेस करना रिस्की जरूर होता हैं लेकिन जब जब ग्रो करता हैं तो आपके बिज़नेस में बले बले हो जाती हैं। 

5- अच्छी टेक्नोलॉजी (Select your Technology)

आप अपने बिज़नेस को ग्रो करने के लिए बढ़िया टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें। आप अपनी कम्पनी को बढ़ने के लिए आप ऑनलाइन मार्केटिंग भी करें ये सुझाव आज के टाइम में ज्यादा चल रहा है और इसकी भविष्य में भी ज्यादा डिमांड हैं। और सोशल मिडिया पर भी अपने बिज़नेस में बारे में और अपने प्रोडेक्ट और सर्विस के बारे में प्रचार करें। इन सभी टेक्नोलॉजी की  मदद से आप अपने बिज़नेस को एक अच्छे लेवल तक लेकर जा सकते हैं। और इस से आपको सफलता भी ज्यादा तेजी से हासिल कर पाएंगें और अगर आपको इससे भी ज्यादा तेजी से सफलता चाहिए तो आप डिजिटल मार्केटिंग भी कर सकतें हैं।

6- कर्मचारियों की जिम्मेदारियों को समझें (Understand Employer Responsibilities )

अगर आप एक अच्छे बिजनेसमैन हैं और आपका बिज़नेस अच्छा चल रहा हैं तो आपको अपनी जिम्मेदारियां बहुत अच्छे से समझनी चाहिए। क्योंकि की आपके साथ साथ आपकी टीम का भी बहुत बता हाथ होता है आपको पर आपके बिज़नेस को grow करने में। आपको ये बात अच्छे से पता होनी  चाहिए । ये जिम्मेदारी आपकी सबसे पहले होती की आपके जितने भी कर्मचारी हैं उन पर आपको सबसे ज्यादा ध्यान देना हैं कम्चारिओं को अगर कोई समस्या हैं तो उसका समाधान तुरंत करें। इनके साथ और भी बहुत सी जिम्मेदारिया होती हैं एक कम्पनी की उन सभी जिम्मेदारियों को आप टाइम पर और सही तरीके से समझें और उन्हें पूरा करें। 

एक कर्मचारी आपके लिए और आपकी कम्पनी या बिज़नेस बढ़ने के  लिए बहुत कुछ करता हैं और इतना ही नहीं वह आपकी आपको ग्रो करने के लिए और आपको बड़ा बनाने के लिए दिन रात मेहनत करता हैं तो आपको को खासकर अपने कर्मचारियों को पर ध्यान देना हैं इनके बिना आपका बिज़नेस अधूरा हैं। ये बात आप रत्न टाटा से भी शिख सकते हैं।

7- बीमा पॉलिसी लें ( Purchase an Insurance Policy)

जिस प्रकार से लोग आपने इंशोरेंस करवाते हैं बीमा पॉलिसी खरीदतें  हैं अपना भविष्य सिक्योर करने के लिए, अपनी बिमारियों के लिए, गाड़ी के लिए बाइक के लिए घर के लिए खरीदते हैं ठीक वैसे की आप की अपनी बिज़नेस या कम्पनी के लिए भी एक बीमा इंशोरेंस खरीदने की जरुरत होती हैं। क्योंकि भविष्य में यह बीमा पॉलिसी आपके बिज़नेस या कम्पनी को बड़ा और ज्यादा ग्रो करने में मदद करेगी।

8- स्थानीय मदद देखें (Find Local Assistance)

कभी बिज़नेस या कारोबार को शुरू करने के लिए शुरुआत में किसी की भी मदद लेनी पड़ सकती हैं। इसलिए जहाँ भी आप बिज़नेस या कारोबार शुरू करते हैं जिस तरह का भी बिज़नेस करते हैं वहां की स्थानीय लोगों से मदद लेने के लिए कुछ ऐसे स्रोत ढूंढें जो आपकी टाइम पर आपकी सहायता कर  सकते हैं आपको बस थोड़ी रिसर्च करनी पड़ेगी वहां कुछ ऐसे लोग हो सकते हैं या आप को मिल जायेंगे जो आपको आपके बिज़नेस में कुछ हेल्प कर सकें 

9- रखरखाव के लिए सूची तैयार करें (Create a Maintenance List)

जब कर सारे लोग एक टीम बनाकर या एक टीम में मिलकर किसी बिज़नेस को या कम्पनी को ग्रो करने या बढ़ने के लिए काम करते हैं तो उनके रखरखाव के लिए चीजों की और कुछ टूल्स की आवश्यकता होती हैं जिनका एक कम्पनी को या एक बिजनेसमैन को इनके बारे में ध्यान रखना चाहिए और ठीक समय पर इसका इसका उपयोग करना चाहिए और वह ठीक समय तब होता है जब इसकी लिस्ट आपके पसस हो या इनकी सब की जानकारी आपके पास हों  लेकिन ये जानकारी आपके पास कहाँ से आएगी

यही आप बिज़नेस में या कम्पनी में कौन क्या करता हैं इन सब की जानकारी चाहिए तो आप इसकी एक लिस्ट यानि सूची बना कर रखें या फि आप इसकी जिम्मेदारी कम्पनी के ऐसे जिम्मेदार एम्प्लॉय को देंगे जो कम्पनी में या बिज़नेस में कौन क्या करता है इसके बारे में लिस्टिंग रखें और आपको फाररत पड़ने पाए समय पर लिस्ट आपके सामने रखें ।

10- भविष्य में लक्ष्यों को निर्धारित करें (Set Future Goals)

हमें किसी भी बिज़नेस को या कम्पनी को ग्रो करने के लिए या कम्पनी को बड़ा करने के लिए या फिर बिज़नेस बढ़ने के लिए भविष्य के टारगेट को या लक्ष्य को निर्धारित किया जाता हैं। फ्यूचर के लिए गोल सात किया जाता हैं की हमें अगले महीने में या हमें अगले 6 महीने में या अगले 1 साल में अपने बिज़नेस को या कम्पनी को कहाँ तक लेकर जाना हैं और हमें क्या अचीव करना हैं। आप भी अगर भविष्य में अपने बिज़नेस को या कम्पनी को ग्रो या बढ़ाना चाहते हैं तो आप भी इस तरह के  कुछ लक्ष्य  निर्धारित करें और अपने बिज़नेस के लिए लक्ष्य के हिसाब से ही काम करना शुरू कर दें।

11- लीडर (Leadership)

अपने बिज़नेस में या व्यवसाय को स्टेप बाय स्टेप आगे बढ़ाते रहें । और एक अच्छे लीडर की तरह अपनी टीम को लीड करें । और अपने कर्मचारियों को कर्मचारी न समझकर अपने  पार्टनर समझें । भारत में कर्मचारियों को भगवान् मानते हैं ये बात आप हमारे गुजरती लोगों से शिख सकते हैं।

NOTE:- अपने बिज़नेस को  या कारोबार को या कम्पनी को कैसे ग्रो करें या कैसे बढ़ाएं इसके बारे में जानने के लिए आप इस वेबसाइट का नोटिफिकेशन on कर ले ये पहला चैप्टर हैं दूसरे  चैप्टर के  लिए इस वेबसाइट के नोटिफिकेशन को अलाव कर लें 

निष्कर्ष – 

इस आर्टिकल में हमने इन सब टॉपिक्स के बारे में शिखा हैं –

  • business kaise shuru karen(how to start business)
  • बिज़नेस प्लान लिखें (Write your Business Plan)
  • बिज़नेस प्लान कैसे लिखें  (how to write a business plan)
  • बिज़नेस स्थान चुनें (Choose a Business Location)
  • टीम चुनें ( Build youi Team)
  • कारोबार के लिए निवेश ( Finance your Business)
  • अच्छी टेक्नोलॉजी (Select your Technology)
  • कर्मचारियों की जिम्मेदारियों को समझें (Understand Employer Responsibilities )
  • बीमा पॉलिसी लें ( Purchase an Insurance Policy)
  • स्थानीय मदद देखें (Find Local Assistance)
  • रखरखाव के लिए सूची तैयार करें (Create a Maintenance List)
  • भविष्य में लक्ष्यों को निर्धारित करें (Set Future Goals)
  • लीडर (Leadership)

फ्रेंड्स आशा करते है। आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। और अगर ऐसा हैं । हमारी वेबसाइट Topperpoint.com को जरूर फॉलो करें और आर्टिकल को आपने फ्रेंड्स और अपने परिवार के लोगों के  साथ social media पर शेयर जरूर करें। 

thanks for reading my article 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: