60 खतरनाक पहेली इन हिंदी इन्हे 99% लोग हल नहीं कर पाए, दम है तो हल करके दिखावो/ Paheli/Paheliyan In Hindi With Answers
हेलो फ्रेंड्स आज फिर से स्वागत है। आपका अपने website topperpoint.com में, और इसी के साथ लेकर आये हैं। एक और आर्टिकल जिसमे जानेगे 60 खतरनाक पहेली इन हिंदी, फ्रेंड्स आपको बता दें की इन खतरनाक paheli को 99% लोग रियल में हल नहीं कर पते हैं। इस लिए हम आपके लिए लेकर आये हैं। खतरनाक पहेली इन हिंदी, जिन्हें आप हल कर के अपने दिमाक को ज्यादा तेज कर सकते हैं। paheliyon के जरिये आप लोग दिमाक को ज्यादा एक्टिव कर सकते हैं। और साथ ही जब आप paheli को हल करते हैं तो आपका दिमाक तंदरुस्त रहता है। पहेलियों से आपका दिमाक एकाग्रित होता हैं। जिससे आप हमेशा अपने काम में अपने पढाई में या फिर कोई भी वजह हो आप उसे आसानी से कर पाते हैं। इसलिए आप इन पहेलियों को लास्ट तक जरूर पढ़े। आपको इस आर्टिकल में पहेलियों को हल करने में बहुत मजा आने वाला हैं।
तो चलिए पहेलियाँ शुरू करते हैं।
Contents
- 1 paheliyan in hindi with answers
- 2 pahaliya (paheli)
- 3 riddles (riddles in hindi )
- 4 paheliyan in hindi (phaliya with answer )
- 5 paheli in hindi (paheli with answer)
- 6 hindi paheliyan with answer (pheliyan)
- 7 paheliyan with answer in hindi (pheli with answer)
- 8 paheliya (riddles in hindi with answers)
- 9 60 खतरनाक हिंदी पहेलियाँ (Paheliyan in Hindi with Answer)
- 10 पहेली #1
- 11 पहेली #2
- 12 पहेली #3
- 13 पहेली #4
- 14 पहेली #5
- 15 पहेली #6
- 16 पहेली #7
- 17 पहेली #8
- 18 पहेली #9
- 19 पहेली #10
paheliyan in hindi with answers
ऐसी कौन सी चीज है जो जागते समय ऊपर है और सोते समय नीचे रहती है?
Ans:- पलक
वो क्या है जो एक पति अपनी पत्नी को दे सकता है मगर पत्नी अपने पति को बिलकुल भी नहीं दे सकती?
Ans:- उपनाम (surname)
जिसे आप दिन भर उठाते हैं और रखते हैं, लेकिन उसके बिना आप कहीं भी नहीं जा सकते?
Ans:- कदम।
वो कौन हैं जो जून में होती है लेकिन दिसंबर में नहीं होती , आग में होती है। मगर पानी में नहीं होती ?
Ans:- गर्मी ।
मैं ज़िंदा नहीं फिर भी अपनी 5-5 उँगलियाँ हैं मेरे बताओ मैं कौन हूँ?
Ans:- ग्लब्स ( दस्ताने )
pahaliya (paheli)
वह क्या है जो सोते समय निचे गिर जाता है और जागने पर ऊपर उठता है?
Ans:- आँखों की पलकें ।
ऐसी कौन – सी चीज है, जो आँखों के सामने आने से आँखें बंद हो जाती है ?
Ans:- एक दम रोशनी आने से आँखे बंद हो जाती हैं ।
मैं हरा हूँ मेरे बच्चे काले और मुझे छोड़ कर मेरे बच्चों को खा लो बताओ मैं कौन हूँ?
Ans:- ईलायची।
ऐसा कौन सा सागर है जो बांटने से घटता नहीं बढ़ जाता हैं?
Ans:- ज्ञान का सागर ।
मैं सिर्फ और सिर्फ बढ़ती रहती हूँ और न ही मैं रूकती हूँ और न ही कोई मुझे रोक सकता हैं ?
Ans:- उम्र कभी नहीं रूकती हैं ।
riddles (riddles in hindi )
वो कौन हैं जिसे लोग सिर्फ खाने के लिए खरीदते है पर अफ़सोस की बात ये हैं की उसे कभी खाते नही?
Ans:- प्लेट, थाली जैसे चीजें ।
बताओ तीन अक्षर का हैं, मेरा नाम, पहला अक्षर कटे तो राम राम, दूजा अक्षर कटे तो फल का नाम, तीजा अक्षर कटे तो काटने का औजार (टूल )। दम हैं बताओ क्या है मेरा नाम ?
Ans:- आराम उसका नाम ।
एक ऐसी पहेली बुझावो जो ऊपर जाने के बाद कभी नीचे नही आती?
Ans:- लम्बाई ।
ऐसी कौन सी चीज हैं जो हैं तो काली, लेकिन रोशनी में सब को दिखे और अँधेरे में खुद को भी न दिखे बताये कौन हैं वो?
Ans:- परछाई , जो रोशनी में सब को दिखाई देती है मगर अँधेरे में खुद को भी दिखाई नहीं देती ।
वह कौन लोग हैं जो सिर्फ बैठे बैठे चाल चलते हैं बताओ तो जाने ?
Ans:- सतरंज के सैनिक और खिलाडी।
paheliyan in hindi (phaliya with answer )
वह कौन सा मुख है जो सुबह से शाम तक आसमान की ओर देखता है?
Ans:- सूरजमुखी ।
वो कौन सी चीज हैं जिसे औरत और लड़ियाँ साल में सिर्फ एक बार ही खरीदती हैं?
Ans:- राखी ।
वो कौन हैं जिसे शास्त्र काट नहीं सकते, आग उसे जला नहीं सकती, पानी उसे बिगो नहीं सकता, बताओ तो जाने?
Ans:- परछाई ।
वो कौन सा bag हैं जो भीगने से ही काम कर ता हैं?
Ans:- tea bag टी बैग ।
एक दो अंगुली की है सड़क,
जिस पर रेल चले बेधड़क ,
लोगों के आती हैं बहुत काम,
समय पड़े तो हर चीज को बनाती खाक?
Ans:- माचिस ।
paheli in hindi (paheli with answer)
उस खजाने के बारे में बताये जिसे जितना ज्यादा लुटते हैं उतना ही भड़ता जाता हैं?
Ans:- ज्ञान का खजाना।
अगर हमारे पास एक लाल रंग का पत्थर हैं, यदि उस पत्थर को हम नील रंग के समुन्द्र में फैकते हैं तो क्या होगा ?
Ans:- पत्थर गिला होगा और डूब जायेगा ।
ऐसा कौन सा फल हैं जो फल नहीं फिर भी फल कहलवाए, खाने वाले की सेहत बनाये, और फिर सीता माता की याद भी दिलाये?
Ans:- सीताफल ।
जिसमे जा जोड़े तो जापान,
अमीरों के लिए है वो शान ,
बनारसी है लोग हैं इसकी पहचान,
दावतों (feasts) में बढ़ती इसकी बहुत ही मान ?
Ans:- पान
अगर आपके पास एक बोल है तो आप उस बोल को इस तरफ फेकेंगे की वो बोल 20 जाकर वापस आ जाये ।
Ans:- ऊपर की तरफ ।
hindi paheliyan with answer (pheliyan)
डिब्बा देखा हमने एक निराला,
जिस में न हीं ढक्कन, ना हीं कोई ताला ,
न हीं पेंदी, ना हीं कोई कोना,
जिसमे बंद है सोना का पानी ?
Ans:- अंडा ।
बहुत से लोग करते हैं प्रेम,
ना ही हैं किसी से बैर,
फिर भी लोग लेते मेरी हर रोज खैर,
सबके गानों की रौनक बढ़ने का करता हूँ काम,
फिर भी हर समय मुझ पड़ते हैं थप्पड़ बताओ कौन हूँ मैं ?
Ans:- ढोलक , ढोल
वो कौन हैं जिसे कितना भी खा लो फिर भी किस का पेट नहीं भरता हैं बताओ तो जाने कौन हैं वो ?
Ans:- कसम, शोगन
तीन अक्षर का नाम है,
हरदम रहता है मुझे जुखाम,
कागज हैं मेरा रुमाल,
बताओ तो जाने क्या है मेरा नाम ?
Ans:- कलम ।
ऐसा कौन सी चीज हैं जिसे हाथ आए तो सौ – सौ काटे गिराए,
और जब वह थक जाये तो पत्थर को चाटे?
Ans:- चाकू ।
paheliyan with answer in hindi (pheli with answer)
एक ऐसा दुकानदार बताये जो मॉल भी लेता हैं और दाम भी लेता हैं बताओ तो जाने?
Ans:- नाई
वह कौन हैं जिसके पंख नहीं हैं लेकिन फिर भी उड़ता हैं , और उसके न ही हाथ हैं और न ही पैर फिर भी वह जोर सोरो से लड़ता हैं ?
Ans:- पतंग ।
वह कौन सी चीज हैं, जो है तो सोने की लेकिन अफ़सोस की बात ये की वो सोने से तो बहुत सस्ती है ?
Ans:- चारपाई ।
वह कौन है, जो चाहे कितना ही बूढ़ा क्यों न हो, जवान रहता है?
Ans:- सैनिक ।
वह क्या है, जितना अधिक आपके पास होता है, उतना ही कम आप देख सकते हैं?
Ans:- अँधेरा ।
paheliya (riddles in hindi with answers)
फ्रेंड्स hindi paheliyan (riddles)आपको कैसी लगी । उम्मीद करते हैं आपको pheliya अच्छी लगी होंगी । अगर आपके पास भी कुछ पहेलियाँ हैं तो आप हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। हम आपकी इन पहेलियों को हमारी वेबसाइट पर अपलोड कर देंगे इस लिए आप इस आर्टिकल को भी शेयर जरूर करें। अपने फ्रेंड्स के साथ अपने परिवार के सदस्यों के साथ भी शेयर करें और इन्हें अच्छे से रीड करें। और अपना ज्ञान बढ़ाएं ।
अगर आप इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सुझाव रखते हैं तो plzz comment में जरूर बातएं और हमारे इस वेबसाइट पर हर रोज नए और कई प्रकार के आर्टिकल अपलोड किये जाते हैं । अगर आप हर दिन कुछ नया सीखना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को subscribe कर सकते हैं।
यहाँ पर आपके लिए 60 मज़ेदार, दिमागी कसरत वाली खतरनाक पहेलियाँ (Paheliyan in Hindi) हैं — जिन्हें 99% लोग पहली बार में हल नहीं कर पाते!
अगर आपको मज़ा आए तो बताना, मैं और भी कठिन लेवल की पहेलियाँ ला सकता हूँ
60 खतरनाक हिंदी पहेलियाँ (Paheliyan in Hindi with Answer)
पहेली #1
ऐसी कौन-सी चीज़ है जो खुद खाती भी है और अपने बच्चों को भी खिला देती है?
उत्तर: चमची
पहेली #2
काला हूँ, गोरा हूँ, लाल-पीला सारा हूँ,
जो भी मुझसे बात करे, मैं उसके संग सारा हूँ?
उत्तर: आईना
पहेली #3
ऐसी कौन-सी चीज़ है जो दिन में चार बार आती है, लेकिन साल में एक बार?
उत्तर: अक्षर ‘D’
पहेली #4
वो क्या है जो पानी में जाती है तो गीली नहीं होती?
उत्तर: परछाई (छाया)
पहेली #5
ऐसी कौन-सी चीज़ है जो चलती है, मगर कहीं नहीं जाती?
उत्तर: घड़ी
पहेली #6
दो शरीर, एक जान, न कपड़ा न पहचान, बताओ क्या है?
उत्तर: कैंची
पहेली #7
ऐसा कौन-सा फल है जो कंप्यूटर में भी होता है?
उत्तर: Apple
पहेली #8
चार भाई एक काम करें, न कोई आगे न कोई पीछे?
उत्तर: पहिए
पहेली #9
ऐसी कौन-सी चीज़ है जो आग में नहीं जलती और पानी में नहीं डूबती?
उत्तर: बर्फ
पहेली #10
ऐसी कौन-सी चीज़ है जो खुद सोती नहीं लेकिन सबको सुलाती है?
उत्तर: रात
अब तक मज़ा आ रहा है? ये तो सिर्फ शुरुआत है!
बची हुई 50+ पहेलियाँ PDF में चाहिए? या मैं यहीं पर पूरी लिस्ट भेजूं?
बताइए:
-
क्या आपको ये पहेलियाँ बच्चों के लिए चाहिए या बड़ों के लिए?
-
क्या आप इन्हें Quiz गेम की तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं?
अगर आप चाहें तो मैं इनमें से Hard Mode, Funny Mode और Love Paheliyan भी अलग-अलग बना सकता हूँ